VIDEO: सिपाही जी ने कमर में पिस्टल खोस बार बालाओं संग लगाए ठुमके - Policeman Dancing with Pistol in Arwal
🎬 Watch Now: Feature Video
बिहार के अरवल में सिपाही का बार बालाओं के साथ डांस का वीडियो वायरल हो रहा है. सदर थाना क्षेत्र में अरवल सिपाह में आयोजित एक तिलक समारोह में स्टेज पर भोजपुरी गानों पर बार बालाओं के द्वारा ठुमका लगाया जा रहा था. वीडियो में दिख रहा है कि एक पुलिसकर्मी कमर में पिस्टल खोस कर स्टेज पर चढ़ गया (Policeman Dancing with Pistol in Arwal) और बार बालाओं के साथ भोजपुरी गाना "पुलिस दारोगा जमींदार जानेला, मोर मजनूआ के यूपी बिहार जानेला' ठुमके लगाने लगे. आप भी देखिए वीडियो...
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST