Nalanda Video Viral: नालंदा में वकील और सिपाही को बीच मारपीट का वीडियो वायरल, दोनों के बीच जमकर चले लात और घूसे - ईटीवी भारत न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
नालंदा: नालंदा सदर अस्पताल में उस वक्त हंगामा शुरू हो गया जब उत्पाद विभाग के पुलिस और वकील के बीच मारपीट शुरू हो गई. जिसके बाद अस्पताल में मौजूद गार्ड ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया. मौजूद लोग अपने एंड्रॉयड फोन में कैद कर लिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि उत्पाद विभाग की टीम ने एक नाबालिग किशोर को शराब मामले में गिरफ्तार कर लाया था. जिसके बाद आरोपी किशोर उत्पाद विभाग की टीम कोर्ट में पेश किया. जहां किशोर ने उत्पाद विभाग पर मारपीट करने का आरोप लगाया. जिसके बाद कोर्ट ने जुबेनाइल को मेडिकल के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेजा. उसी बीच एक वकील भी अस्पताल में पहुंचा और उसका वीडियो बनाने का कोशिश किया. जिसके बाद सिपाही और वकील के बीच तू-तू मैं-मैं हुआ और गाली गलौज होने लगी. इसके बाद दोनों के बीच हाथापाई भी होने लगी. दोनों के बीच लात, घूसे और बेल्ट से मारपीट शुरू कर दी. जिसका वीडियो वहां मौजूद लोगों ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.