thumbnail

Bihar School Holiday: अररिया में शिक्षकों ने केके पाठक का पुतला फूंका, छुट्टियां कम करने पर जताई नाराजगी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 30, 2023, 10:47 PM IST

अररिया: बिहार के स्कूलों में छुट्टियां कम कर दी गई. छुट्टियां कम करने का शिक्षकों ने विरोध किया है. गुरुवार को अररिया में अपर मुख्य सचिव केके पाठक के मौखिक आदेश पर रक्षाबंधन छुट्टी रद्द होने पर सैकड़ों की संख्या में शिक्षक सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया. जहां शिक्षकों ने शहर के चांदनी चौक पर छुट्टी रद्द करने के विरोध में अपर मुख्य सचिव के के पाठक का पुतला जलाकर विरोध किया. टीईटी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा रक्षाबंधन जैसे पवित्र त्योहार की छुट्टी को रद्द कर दी गई. अररिया के कार्यकारी जिला प्रधान सचिव राजेश कुमार ने कहा कि चेहल्लुम, अनन्त चतुर्दशी, दुर्गापूजा, दीपावली, भैयादूज और छठ पर्व जैसे पवित्र त्योहारों के छुट्टियों में विभाग द्वारा मनमाने ढंग से कटौती की गई है. जहां एक तरफ सरकार बाल केन्द्रित शिक्षा की बात करती है. जिलाध्यक्ष आफताब फिरोज़, कार्यकारी जिलाध्यक्ष मेराज़ ख़ान ने बताया कि दूसरी ओर त्योहारों के मौके पर विद्यालय खोलकर रखने का आदेश दे रही है. शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के तहत प्राथमिक विद्यालयों में 200 दिनों एवं मध्य विद्यालयों में 220 दिन कार्य दिवस का प्रावधान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.