Patna News : शिक्षक अभ्यर्थियों के समर्थन में नवल किशोर यादव, बोले- 6 महीने से सरकार सिर्फ आश्वासन दे रही है
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: पटना में एसटीईटी और सीटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी शुक्रवार को नियुक्ति की मांग को लेकर सड़क पर उतरे. शिक्षक अभ्यर्थी विधानसभा घेराव करने पहुंचे थे. लेकिन पुलिस उन्हें रोक दिया. शिक्षक अभ्यर्थियों को पटना के डाकबंगला चौराहा से ही आगे नहीं बढ़ने दिया. शिक्षक अभ्यर्थी की मांग की गूंज बिहार विधान परिषद में भी देखने को मिला. बीजेपी के विधान पार्षद नवल किशोर यादव ने कहा कि शिक्षक अभ्यर्थियों की मांग जायज है. सरकार लगातार उनके नियुक्ति करने की तिथि को आगे बढ़ा रही है. सरकार आश्वासन तो दे रही है, लेकिन 6 महीने से सिर्फ आश्वासन से ही सरकार काम चला रही है. उन्होंने कहा कि यह सरकार सिर्फ और सिर्फ वायदा करती है. पहले ही कैबिनेट में युवाओं को रोजगार देने की घोषणा की जाएगी. हमें लगता है कि उस कैबिनेट में जिस कलम से हस्ताक्षर करना है. इस सरकार के मंत्रियों को आज तक वह कलम बना ही नहीं.