Bihar Politics: 'बिहार फिर पुराने दौर में लौट रहा है'.. उपेंद्र कुशवाहा का नीतीश पर निशाना - बिहार पॉलिटिक्स
🎬 Watch Now: Feature Video
अररिया: अररिया में उपेंद्र कुशवाहा ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि बिहार की स्थिति अच्छी नहीं है. बिहार के जंगलराज को हमलोगों 2005 में काफी मेहनत और संघर्ष करके स्थित में परिवर्तन किया था. दरअसल राष्ट्रीय लोक जनता दल (आरएलजेडी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा कटिहार से लौटने के क्रम में अररिया पहुंचे. उन्होंने कहा कि 2005 के पहले बिहार में हत्या, बलात्कार, डकैती जैसी घटना चरम पर थी. आज बिहार उसी स्थित में फिर लौटता जा रहा है. उन्होंने बताया कि नीतीश कुमार ने वैसे लोगों से हाथ मिलाने का काम किया है जो 2005 के पहले इसके जिम्मेदार थे. इसलिए आज बिहार की स्थिति वापस 2005 के पहले वाली बनती जा रही है. नीतीश सरकार में वैसे ही हालात पैदा हो गए हैं. यह बिहार के लोगों के लिए चिंता का विषय है. 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के बात पर उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी निश्चित रूप से बिहार की और देश की राजनीति में एक बड़ा हस्तक्षेप करेगी.