लखीमपुर घटना पर तेजस्वी यादव बोले- यूपी में पूरी तरह से गुंडा राज कायम
पटना: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हिंसा के बाद पूरा प्रदेश राजनीतिक अखाड़ा बना गया है. विपक्षी नेता लखीमपुर जाकर किसानों से मिलना चाहते हैं, लेकिन प्रशासन सख्त है. किसानों के साथ हुए अमानवीय बर्ताव पर सभी राजनेता अपने-अपने बयान दे रहे हैं. पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सरकार पर हमला बोला. उसके बाद समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया. इसी सिलसिले में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी बयान दिया है. लखीमपुर खीरी की घटना पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि लोग चाहते हैं कि पीड़ितों को न्याय मिले, लेकिन भाजपा के मंत्री का बेटा होने की वजह से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. उत्तर प्रदेश में पूरी तरह से गुंडा राज कायम हो चुका है. बता दें, अखिलेश यादव ने इससे पहले कहा था कि इतना अत्याचार अंग्रेजों ने भी नहीं किया था, जितना बीजेपी सरकार कर रही है. उन्होंने लखीमपुर घटना को लेकर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में धरना भी दिया. इस मौके पर उनके साथ तमाम समर्थक भी मौजूद थे.