'RCP Singh सिर्फ सत्ता से साथी हैं.. BJP के लिए कर रहे थे काम, नीतीश कुमार को देर से पता चला' - ईटीवी भारत न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी और बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने आरसीपी सिंह पर तंज कसा है. जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह बीजेपी में शामिल होने के बाद पहली बार पटना बीजेपी कार्यालय पहुंचे और नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. इसपर श्रवण कुमार ने कहा कि आरसीपी सिंह का भारतीय जनता पार्टी आज से उनका इस्तेमाल नहीं कर रही है. जदयू में रहते हुए भारतीय जनता पार्टी के लिए काम कर रहे थे. उन्होंने कहा नीतीश कुमार के आशीर्वाद से आरसीपी सिंह दो बार राज्यसभा गए, पार्टी में प्रधान महासचिव बने और संगठन के प्रभारी बने, राष्ट्रीय अध्यक्ष बने. इतने बड़े जगहों पर रह चुके उसके बाद भी नीतीश कुमार को समझ नहीं पाए. नीतीश कुमार को काफी देर से पता चला. उन्होंने कहा कि जितना कटपीस आदमी है सब बीजेपी में ज्वाइन कर रहा है. इसका ना कोई आधार है ना कोई जनाधार. विज्ञापन से वोट नहीं मिलता है. यदि विज्ञापन से ही वोट मिलता है तो कर्नाटक में कहां चले गए. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में भाजपा साफ हो गई. अब 2024 में देश में भी साफ होंगे और इसकी शुरुआत बिहार से होगी बिहार से उत्तर प्रदेश होकर दिल्ली जाने का रास्ता तैयार होगा.