Patna News: 'BJP अंध विरोध छोड़ नीति आयोग का रिपोर्ट कार्ड देखें, देश के सर्वश्रेष्ठ में जिलों में गया और जमुई शामिल' - ईटीवी भारत न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: बीजेपी के सम्राट चौधरी से लेकर सांसद रविशंकर प्रसाद लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और महागठबंधन की सरकार पर हमला बोल रहे हैं. उसके कारण जदयू नेताओं की परेशानी बढ़ी हुई है. नीति नीति आयोग की रिपोर्ट आने के बाद अब मंत्री विजय कुमार चौधरी उसी रिपोर्ट के बहाने बीजेपी नेताओं पर सीधा हमला बोला है. वित्त मंत्री एवं जदयू के वरिष्ठ नेता विजय कुमार चौधरी ने कहा कि भाजपा नेताओं को सरकार का अंध विरोध छोड़कर नीति आयोग द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट कार्ड देखना चाहिए. जिसमें देश के सर्वश्रेष्ठ 5 जिलों में से 2 बिहार के गया और जमुई को शामिल गया है, लेकिन उसके बाद भी भाजपा के नेता लगातार बिहार सरकार खिलाफ अनाप-शनाप बोल रही हैं. उन्होंने कहा कि बिहारवासियों के लिए गर्व की बात है कि हालिया प्रकाशित इस चैंपियन ऑफ चेंज-डेल्टा रैंकिंग रिपोर्ट में देश में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पांच जिलों में दो बिहार के हैं. कृषि एवं जल संसाधन में गया और स्वास्थ्य एवं पोषण क्षेत्र में जमुई ने पहला स्थान हासिल किया है.