Amrit Bharat Station: गया जंक्शन बनेगा वर्ल्ड क्लास स्टेशन, 299 करोड़ की लागत से बदलेगी तस्वीर - ईटीवी भारत न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
गया: अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बिहार के गया जंक्शन का पुनर्विकास के लिए 299 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. इससे जुड़ी योजनाओं का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया. इस मौके पर गया रेलवे जंक्शन के परिसर में भव्य कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था. 299 करोड़ की राशि से विकास के बाद गया जंक्शन का लुक विश्वस्तरीय जंक्शन के रूप में होगा. वहीं, इस मौके पर पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा कि यह देश के लिए ऐतिहासिक दिन है. वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनने के बाद यहां पर्यटन क्षेत्र को भी बढ़ावा मिलेगा. वहीं, पूर्व मंत्री गया नगर विधायक डॉक्टर प्रेम कुमार ने कहा कि यह देश के लिए गौरव के क्षण हैं. हमारे प्रधानमंत्री द्वारा एक बड़े काम की शुरुआत की गई है. पुनर्विकास योजना से रेल यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा, प्रवेश एवं निकास, फुटओवर ब्रिज, प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग, दिव्यांग सुविधा, प्रकाश व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, पहुंच पथ, ट्रेन डिस्प्ले, सौंंदर्यीकरण का काम होगा. अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत गया जंक्शन रेलवे स्टेशन के विकास का शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान पूर्व सीएम जीतन राम मांझी, पूर्व मंत्री भाजपा विधायक प्रेम कुमार, पूर्व सांसद हरि मांझी समेत अन्य मौजूद थे.