मानसरोवर यात्रा पर बोले गडकरी- अब चीन-नेपाल की जरूरत नहीं, फारूक अब्दुल्ला की मांग- स्थानीय गरीबों को मिले रोजगार
🎬 Watch Now: Feature Video
कैलाश मानसरोवर यात्रा पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आश्वासन दिया है कि दिसंबर 2023 के बाद उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से गुजरने वाले मार्ग से यात्रा की जा सकेगी. उन्होंने कहा कि वे खुद भी नेपाल और चीन के रास्ते मानसरोवर नहीं जाना चाहते. केंद्रीय मंत्री गडकरी के कार्यकाल की सराहना करते हुए वरिष्ठ सांसद फारूक अब्दुल्ला ने सुझाव दिया कि जम्मू-कश्मीर में जोजिला टनल व अन्य परियोजनाओं में स्थानीय गरीबों को रोजगार देने पर विचार किया जाए. इस पर गडकरी सकारात्मक प्रतिक्रिया देते दिखे.