Bagaha News: बगहा के जंगल में भीषण आग, वनकर्मी झाड़ियों से बुझा रहे आग - ईटीवी भारत न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
बगहा: गर्मी की आहट के साथ ही बगहा के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगल में आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती है. अलग अलग हिस्सों में आए दिन अगलगी की घटना सामने आती है. मंगलवार को वाल्मीकी टाइगर रिजर्व के मदनपुर वन क्षेत्र के कक्ष संख्या 9 में भीषण आग लग गई. जिससे जंगल धू-धू कर जलने लगा. इससे अफरा-तफरी मच गई है. अगलगी की घटना की जानकारी मिलते ही वनकर्मी मौके पर पहुंचकर झाड़ियों से बुझाने में जुटे गये हैं. आग लगने के बाद आसपास के इलाकों में उसका राख उड़कर गिर रहा है, जिससे लोगों में बेचैनी बढ़ गई है.अब तक दर्जनों मर्तबा जंगल में आग लग चुकी है. जिसमें कई एकड़ सदाबहार जंगल जल कर राख हो चुका है. बता दें की वन विभाग के पास फिलहाल आग पर काबू पाने का कोई समुचित संसाधन नहीं है. जिसके कारण झाड़ियों के सारे आग बुझाई जाती है. वनकर्मियों ने बताया की पानी से जंगल का आग नहीं बुझ पाती है. यहीं वजह है की झाड़ियों से जल रहे सूखे पत्तों को बुझाया जाता है. इससे आग बुझाने पर जल्द काबू पाया जा सकता है.