Madhubani News: मधुबनी में रामनवमी और चैती दुर्गा पूजा को लेकर निकाला गया फ्लैग मार्च, डीजे बजाने पर प्रतिबंध - ETV bharat news
🎬 Watch Now: Feature Video
मधुबनी: बिहार के मधुबनी में रामनवमी और चैती दुर्गा पूजा की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन चौकस है. बुधवार को नगर थाना में रामनवमी और चैती दुर्गा पूजा को लेकर अमन कमेटी की बैठक की गई. सदर अनुमंडल पदाधिकारी अश्वनी कुमार ने बताया कि बैठक के बाद फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च नगर थाना से शहर के विभिन्न चौक चौराहा से होते हुए राटी चौक से पंडोल तक जाएगी. वहां से सदर अनुमंडल के सभी क्षेत्रों नें फ्लैग मार्च निकाली जाएगी. उन्होंने कहा कि डीजे के ऊपर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा रहेगा. प्रशासन की मुस्तैदी हर जगह रहेगी जिससे शांति व्यवस्था बनी रहे और सुचारू रूप से त्यौहार मनाया जाए. इस संबंध में मधुबनी नगर निगम के भावी मेयर प्रत्याशी शाहजहाँ अंसारी ने कहा कि हम भाईचारे का ऐसा मिसाल कायम करेंगे कि आने वाले समय में शांति समिति बैठक की आवश्यकता ही ना पड़े. सभी ने एकमत से प्रशासन द्वारा दिए दिशा निर्देश का पालन करने का विश्वास दिलाया.
TAGGED:
मधुबनी में जिला प्रशासन चौकस