Nawada News लकड़ी की गोदाम में आग, 25 लाख की लकड़ियां जलकर राख
🎬 Watch Now: Feature Video
नवादा: नवादा में अगलगी की घटना हुई है. शनिवार की आधी रात हिसुआ के प्रोफेसर कॉलोनी स्थित लकड़ी गोदाम में आग लग गयी. अगलगी में 25 लाख की लकड़ियां जलकर स्वाहा हो गयी. गोदाम में सखुआ, शीशम और गंभार की कीमती लकड़ियों के गोटे रखे हुए थे. गोदाम बंद था. हो-हल्ला के बाद प्रोफेसर कॉलोनी के लोग आग बुझाने को जुटे. हिसुआ और नारदीगंज थाने से अग्निशामक आया और बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. गोदाम मालिक जितेंद्र सिंह पश्चिम बंगाल के मेदनीपुर गये थे. वहीं प्रोफेसर कॉलोनी के लोगों ने अचानक भयावह आग की लपटें उठने से लोग दहशत में हैं. गोदम चारों तरफ से बंद था. गोदाम मालिक जितेंद्र सिंह ने नरहट के बदलपुर निवासी व वर्तमान में हिसुआ डीह पर रहने वाले सीयाशरण सिंह उर्फ नसीबन सिंह पर आग लगाने का आरोप लगाकर थाने में मामला दर्ज किया है. जितेंद्र सिंह ने बताया कि वे जब मेदनीपुर जा रहे थे तो महादेव मोड़ के समीप उनकी गाड़ी रोककर सीयाशरण उर्फ नसीबन सिंह खूब गाली-गलौज किया और उन्हें धमकी दी. उनसे पूर्व से पुरानी रंजीश चल रही है.