Chaiti Chhath 2023: श्री राम जानकी ठाकुरबाड़ी सूर्य मंदिर तालाब पर उमड़ी भीड़, अस्ताचलगामी को दिया अर्घ्य - ईटीवी भारत न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: मसौढ़ी के सुप्रसिद्ध रामजानकी ठाकुरबाड़ी सूर्य मंदिर तालाब घाट पर चैती छठ घाट पर व्रतियों के भीड़ उमड़ी हुई हैं. श्री राम जानकी ठाकुरबाड़ी सूर्य मंदिर तालाब घाट पर छठ व्रतियों की छटा देखने को मिली है. जहां पर हजारों की संख्या में दूरदराज से लोग इसकी प्रसिद्धि देखकर अपनी मन्नतें मांगने के लिए यहां पर छठ व्रत करते हैं. इसके अलावा मन्नत भी मांगते हैं. कहा जाता है कि यह मंदिर मगध सम्राट टेकारी महाराज का बना हुआ तालाब घाट है. भगवान सूर्य की छठी इंद्रीया छठी मैया का दिन है. सोमवार सभी जगह पर छठ पूजा का आयोजन किया जा रहा है श्री राम जानकी ठाकुरबाड़ी मंदिर सूर्य मंदिर तालाब घाट पर छठ व्रतियों का तांता लगा हुआ है अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दे रहे हैं अहले सुबह कल उदयीमान सूर्य को अर्घ देकर लोक आस्था का महापर्व का चार दिवसीय अनुष्ठान का समापन होगा चैती छठ घाट और नदी पर भीड़ उमड़ रही है.