पटना : भारतीय जनता पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत से सरकार बना रही है. इस पर जदयू सांसद ललन सिंह ने कहा कि यह पहले से ही अनुमानित था. उन्होंने कहा, "आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में 11 वर्षों तक शासन किया और इस दौरान कोई महत्वपूर्ण काम नहीं किया. उन्होंने सिर्फ बयानबाजी की, केंद्र सरकार के साथ लगातार विवाद किया और दिल्ली के विकास में अवरोध डाला. इसके साथ ही, अपने विज्ञापनों पर पूरा बजट खर्च किया."
दिल्ली की गली-गली में निराशा : ललन सिंह ने यह भी बताया कि जब वे चुनाव प्रचार में दिल्ली के मोहल्लों में घूम रहे थे, तो लोगों ने बताया कि सरकार ने कोई काम नहीं किया. इसलिए वे वोट देने के लिए तैयार नहीं थे.
"दिल्ली की गलियां बदहाल थीं, पीने का पानी नहीं मिल रहा था, और सरकार सिर्फ बातें बना रही थी. इस बार दिल्ली की जनता ने अपना निर्णय सुना दिया है."- ललन सिंह, जेडीयू सांसद
पूर्वांचल मुद्दे पर ललन सिंह का जवाब : पूर्वांचल की सीटों पर भाजपा की जीत पर ललन सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी को याद करना चाहिए कि जब कोरोनाकाल में उन्होंने पूर्वांचल के लोगों को बसों में भरकर दिल्ली से बाहर किया, जबकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वहां के लोगों के लिए राहत कार्य किए. उन्होंने यह भी याद दिलाया कि आम आदमी पार्टी के नेताओं ने पूर्वांचल के लोगों के लिए अपमानजनक बयान दिए थे, जिसे दिल्ली के लोगों ने अपनी वोट से जवाब दिया है.
लालू यादव के बयान पर ललन सिंह की प्रतिक्रिया : लालू यादव द्वारा दिए गए बयान पर कि तेजस्वी यादव को 2025 में मुख्यमंत्री बनना चाहिए, ललन सिंह ने कहा, "लालू जी, तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनने का सपना दिखाते रहें, लेकिन यह केवल एक मुंगेरीलाल का सपना है."
बिहार में अपराध और कानून व्यवस्था पर ललन सिंह : तेजस्वी यादव द्वारा राज्यपाल से मिलने और बिहार में अपराध को लेकर सवाल उठाने पर ललन सिंह ने कहा, "बिहार में कानून-व्यवस्था पहले की तुलना में बेहतर है. तेजस्वी यादव को अपने पिता के समय के बिहार की स्थिति को याद करना चाहिए, जब लोग शाम 6 बजे के बाद घर से बाहर नहीं निकलते थे. आज बिहार में रात के किसी भी समय लोग स्वतंत्र रूप से बाहर जा सकते हैं."
राहुल गांधी पर भी कसा तंज : राहुल गांधी द्वारा दलित सांसदों के अधिकारों को लेकर दिए गए बयान पर ललन सिंह ने कहा, "राहुल गांधी को दलितों से कोई मतलब नहीं है. वह परिवारवाद के चलते राजनीति में आए हैं और कभी भी एक सच्चे राजनीतिक कार्यकर्ता के रूप में काम नहीं किया. उन्हें अपनी ट्रेनिंग पर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि एक सच्चा कार्यकर्ता देश की समस्याओं से अवगत होता है."
केजरीवाल की हार उनकी गलतियों का परिणाम : कुल मिलाकर, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने अरविंद केजरीवाल पर बड़ा बयान दिया और कहा कि उन्हें अपनी गलतियों का परिणाम मिल चुका है. "जैसे वे लगातार झूठ बोलकर शासन कर रहे थे और केंद्र सरकार पर आरोप लगा रहे थे, अब जनता ने उन्हें आईना दिखा दिया है," इसके साथ ही, उन्होंने लालू यादव के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि बिहार की जनता किसी भी हालत में उनके साथ नहीं है.
ये भी पढ़ें-