Krishna Janmashtami 2023: छपरा में दही हांडी की धूम, महरौरा की टीम बनी चैंपियन - Dahi Handi celebrated on Janmashtami in Chapra
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 7, 2023, 5:46 PM IST
छपरा (सारण): पूरे देश में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है. छपरा में जन्माष्टमी पर दही हांडी की धूम रही. जन्माष्टमी पर दही हांडी मटकी फोड़ प्रतियोगिता में महरौरा की टीम चैंपियन बनी. गुरुवार को नगर पालिका चौक पर दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. आयोजन को लेकर युवकों में गजब का उत्साह दिखा. वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम बड़ी संख्या में दर्शकों इसका लुत्फ उठाया. इस दही हांडी मटकी फोड़ प्रतियोगिता में काफी संख्या में भक्तों की भीड़ रही. बाहर से आए संस्कृतिक मंडल के कलाकारों के द्वारा एक से एक बढ़कर आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति कर सभी का मन मोह लिया. इस दौरान सुरक्षा की व्यापक इंतजाम किये गये थे. बता दें कि श्री कृष्ण लीला समिति के द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. प्रत्येक वर्ष छपरा शहर के नगर पालिका चौक पर दही हांडी मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन पिछले कई वर्षों से किया जा रहा है. इस कार्यक्रम को लेकर यहां के लोगों में काफी उत्साह रहता है. इस दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस की निगरानी रही.