Patna News: पटना रेल पुलिस ने अंतरराज्यीय साइबर गिरोह का किया खुलासा, दो अपराधी गिरफ्तार - Railway SP Amrtendu Shekhar Thakur
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: पटना रेल पुलिस ने अंतरराज्यीय साइबर गिरोह का खुलासा किया है. रेल पुलिस ने नालंदा के दो साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है.उसके पास से पेमेंट बैंकिंग मशीन, छह एटीएम कार्ड, पैन कार्ड और तीन मोबाइल बरामद किया है. रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने प्रेस वार्ता कर बताया है कि बीते 23 जुलाई को ट्रेन में सफर कर उतरने के दौरान यात्री के मोबाइल की चोरी हुई थी. जिसमें उपयोग किए जा रहे सिमकार्ड को पुनः चालू कराने पर तीन लाख से ज्यादा की रकम की निकासी होने की जानकारी पर पटना रेल साइबर में शिकायत दर्ज कराई गई थी. रेल पुलिस ने साइबर टीम के साथ साझा जांच शुरू की तो एक अंतर राज्यीय साइबर अपराधियों के बड़े नेटवर्क का पता चला. पुलिस तककीकात की तो कई चौंकाने वाला मामला सामने आया. वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान किया गया पता चला कि पहली निकासी उत्तर प्रदेश के खुशी यादव के खाता में दो बार 99 हज़ार और फिर 99 जहर यानी 198000 ट्रांसफर किया गया. दूसरी राशि छत्तीसगढ़ रायपुर के रहने वाले दीपेश्वर के खाते में 1 लाख 98 हजार और अन्य व्यक्ति के खाते में कुल 3 लाख 4 हजार 307 रुपए की निकासी हुई. इस पूरे मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर रविंद्र चौधरी और दिनेश कुमार को गिरफ्तार किया गया.