छठ पूजा 2022: भागलपुर में धूमधाम से मनाया गया छठ डूबते सूर्य को दिया गया अर्घ्य - ईटीवी भारत न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-16786507-33-16786507-1667137283724.jpg)
भागलपुर में छठ पूजा (Chhath Puja In Purnea)धूमधाम से मनाया गया. रविवार को डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर सभी छठ व्रतियों ने पूजा-अर्चना की. छठ पर्व (Chhath Puja 2022) पर भागलपुर के आसपास के सभी गंगा घाटों पर, तालाबों में तो कहीं गड्ढे बनाकर साथ ही साथ कई घरों के छत पर पानी जमा कर डूबते सूर्य को दूध व गंगाजल से अर्घ्य दिया गया , बूढ़ानाथ घाट पुल घाट खेड़ी घाट सखीचंद घाट खिरनी घाट पीपलीधाम घाट नील कोठी घाट मुसहरी घाट के अलावे दर्जनों गंगा घाटों पर रंगीन और औषधियों से सजाया गया था. देखें वीडियो...
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST