Patna News: बाइक चोरी की घटना CCTV में कैद, फिर भी पुलिस नहीं पकड़ पा रही चोर - ईटीवी भारत न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18414835-thumbnail-16x9-ooooo.jpg)
पटना: राजधानी पटना में बाइक चोरों का आतंक इस कदर बढ़ा है कि लोग दहशत में हैं. बाइक चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद होने के बाद भी चोर पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. ताजा मामला पटना सिटी अनुमंडल क्षेत्र के चौक खाजेकला और बाइपास थाना क्षेत्र का है. जहां पुलिस गस्ती कर रही है. तभी एक चोर बाइक लेकर फरार हो जाता है. जिसका लाइव तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद है. पटना सिटी अनुमंडल क्षेत्र के चौक खाजेकला और बाईपास थाना क्षेत्र में लगातार तीन दिनों में 3 बाइक अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ली है. जहां बाइक चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है. उसके बावजूद अभी तक पुलिस चोर को गिरफ्तार और ना ही बाइक को बरामद कर सकी है. पुलिस लगातार दावा करती है हम लोगों के तरफ से दिन हो या रात सभी समय गश्ती होती है, लेकिन चोर और पुलिस के खेल में चोर हर बार बाजी मार बाइक चोरी करते हुए फरार हो जाता है और पुलिस देखती रह जाती है.