Ramcharitmanas Row: शिक्षा मंत्री को बीजेपी सांसद ने चेताया- 'सनातन धर्म की आलोचना करने वालों का सर्वनाश हो गया है' - ETV bharat news
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 15, 2023, 10:56 PM IST
अररिया: बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने एक बार फिर से रामचरितमानस को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि रामचरित मानस में पोटैशियम साइनाइड है, जबतक यह रहेगा तब तक इसका विरोध करते रहेंगे. रामचरित मानस पर दिए गए शिक्षा मंत्री के दिये गये बयान पर अररिया से भाजपा सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि उन्हें अगर सनातन धर्म पसंद नहीं तो दूसरा धर्म में क्यों नहीं अपना लेते हैं. आपको हिन्दू धर्म में रहने का कोई अधिकार नहीं है. इतिहास गवाह है कि जिसने भी सनातन धर्म की आलोचना की है. उसका सर्वनाश हो गया है. सांसद ने कहा कि शिक्षा मंत्री हिन्दू धर्म में होते हुए भी सनातन संस्कृति पर जिस तरह हमला कर रहे हैं. उन्हें दूसरे धर्म को अपना लेना चाहिए.उन्होंने कहा कि जबसे इण्डिया गठबंधन बना है. तभी सनातन धर्म और उनकी संस्कृति पर प्रहार कर रहे हैं.इसे सनातन धर्म मानने वाले कभी माफ नहीं करेंगे और इसका जवाब आने वाले लोकसभा चुनाव में अपने मतों से देंगे.