Patna News: विधायकों के फंड 3 करोड़ से 5 करोड़ करने पर सभी दल एक साथ, विधानसभा में बीजेपी ने की थी मांग - ETV bharat news
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18017967-thumbnail-4x3-sppppppp.jpg)
पटना: सत्तापक्ष आरजेडी, कांग्रेस माले और जदयू के विधायक बीजेपी के हर मुद्दे पर विरोध करते हैं, लेकिन विधायक फंड की बात आई तो सभी एक साथ दिखने लगे. दरअसल बिहार विधानसभा में बजट चर्चा के दौरान बीजेपी के विधायक विनय बिहारी ने विधायकों का फंड तीन करोड़ से बढ़ाकर 5 करोड़ करने की मांग को लेकर सभी दलों एक साथ हो गए हैं. विधानसभा में बीजेपी के विधायक ने मांग की थी. आरजेडी के विधायक मुकेश रोशन का कहना था कि दूसरे राज्यों में विधायक फंड 5 करोड़ पर है तो बिहार में भी या 5 करोड़ होना चाहिए। हम लोग मांग के साथ हैं. माले के सदस्य सुदामा प्रसाद ने कहा है कि हम लोगों की तो पुरानी मांग रही है. वहीं कांग्रेस के विधायक भी बीजेपी के विधायक के मांग के साथ दिखे. कांग्रेस विधायक शकील अहमद ने कहा कि अभी यह प्रस्ताव आने दीजिए लेकिन विधायक फंड से कई महत्वपूर्ण कार्य क्षेत्र में होते हैं.