गया में गोवर्धन पूजा पर निकाली गई आकर्षक झांकी, ऊंट-घोड़े और गाजे-बाजे के साथ झूमे लोग - गया में गोवर्धन पूजा पर झांकी
🎬 Watch Now: Feature Video
बिहार के गया में गोवर्धन पूजा को लेकर बड़की डेल्हा परैया रोड स्थित श्री राम मंदिर के पास से गोकुल क्लब के द्वारा आकर्षक झांकी (Tableau on Govardhan Puja in Gaya) निकाली गई. इस दौरान लोग ऊंट-घोड़े और गाजे-बाजे के साथ नाचते हुए चल रहे थे. साथ ही श्रीकृष्ण के जयकारे भी लगा रहे थे. यह झांकी गोकुल क्लब के द्वारा निकाली गई. इस दौरान भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा भी स्थापित की गई थी. जहां लोगों के द्वारा विधिवत पूजा-पाठ की गई. जुलूस के दौरान आसपास के मोहल्लों के सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए.इस दौरान जुलूस में शामिल स्थानीय निवासी प्रकाश कुमार ने बताया कि प्रतिवर्ष गोवर्धन पूजा के मौके पर आकर्षक झांकी निकाली जाती है. लेकिन कोरोना काल के कारण विगत 2 वर्ष तक गोवर्धन पूजा का आयोजन नहीं किया गया था. इस बार गोवर्धन पूजा मनाने की अनुमति प्रशासन के द्वारा दी गई है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST