पटना हाफ मैराथन में 8,000 से ज्यादा प्रतिभागियों ने कराया निबंधन - पटना प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-17041432-554-17041432-1669482129478.jpg)
27 नवम्बर 2022 को पटना हाफ मैराथन (Half Marathon in Patna) के सेकेण्ड एडिशन का आयोजन किया जा रहा है. कोविड काल को छोड़कर हाल के वर्षों में पटना हाफ मैराथन लगभग प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जा रहा है. हाफ मैराथन की जानकारी देते हुए पटना प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने बताया कि बहुत सारे देशों से भी नामचीन धावकों द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया गया है. 8,000 से ज्यादा प्रतिभागियों ने इसमें निबंधन कराया है. देश के कई शहरों से भी लोग यहां पर आ रहे हैं. कुमार रवि ने बताया कि अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित धाविका हिमा दास पटना हाफ मैराथन की ब्रैण्ड एम्बेसडर हैं. ओलंपिक एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज, कई नामचीन खिलाड़ी तथा विशिष्ट व्यक्ति भी भाग ले रहे हैं. पटनावासी दौड़ के लिए काफी उत्साहित हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST