बोले नीतीश कुमार- 'हम कोई गड़बड़, कोई भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करते हैं' - बिहार में राजनीतिक संकट
🎬 Watch Now: Feature Video
बिहार में राजनीतिक संकट (Political Crisis In Bihar) के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने अपना इस्तीफा दे दिया और महागठबंधन के साथ मिलकर सरकार बनाने का दावा देश कर दिया. सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि हमारे पास सात पार्टियों का समर्थन है. इसमें 164 विधायक शामिल हैं. हम लोग मिलकर काम करेंगे और बिहार को आगे बढ़ाने का काम करेंगे. इसी के साथ नीतीश कुमार ने बीजेपी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ''हमारे पार्टी के नेताओं ने मिलकर यह फैसला लिया है कि हम उनसे अलग हो जाएं. यह पार्टी का फैसला है. हमारा भ्रष्टाचार के मुद्दे पर स्टैंड एक है.'' हालांकि, शपथग्रहण के सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा कि, ''जल्द ही नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह भी होगा. लेकिन ये कब होगा, अभी यह स्पष्ट नहीं. राज्यपाल जो भी तारीख तय करेंगे, उस दिन ये समारोह किया जाएगा." देखें वीडियो..
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST