नालंदा का बड़गांव सूर्य धाम बना तंबू का शहर, छठव्रतियों का लगा जमावड़ा
🎬 Watch Now: Feature Video
बिहार में हर तरफ महापर्व छठ (Mahaparv Chhath in Bihar) को लेकर उत्साह का माहौल है. नालंदा में भी नहाए खाए के साथ सूर्य उपासना के इस चार दिवसीय छठ महापर्व की शुरुआत हो गई है. आज दूसरे दिन खरना है, इसी के साथ 36 घंटे का निर्जला उपवास भी शुरू हो जाएगा. रविवार को अस्त होते हुए सूर्य को अर्घ्य तो सोमवार को उगते हुए सूर्य को जल अर्पण कर भगवान भास्कर से सुख समृद्धि की कामना छठ वर्ती और श्रद्धालु करेंगे. इसी कड़ी में नालंदा के सूर्य नगरी बड़गांव में राज्य और देश भर के लोग छठ पर्व के अनुष्ठान को लेकर पहुंच चुके हैं. बड़गांव में चारों तरफ तंबू लगा कर श्रद्धालु रह रहे हैं. दृश्य देखकर ऐसा लग रहा है जैसे बड़गांव तंबू का शहर बन गया है. बड़गांव तालाब के पानी से खरना का प्रसाद बनाने में महिलाएं जुट गई है. लेकिन वहां आए श्रद्धालु जिला प्रशासन से कम से कम महिलाओं के लिए शौचालय की व्यवस्था करने की मांग कर रहे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST