फगुआ महोत्सव पर महिलाओं ने जमकर किया डांस - जिला लायंस क्लब ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया
🎬 Watch Now: Feature Video
होली पर्व को लेकर अभी से पटना में उत्साह का (Holi Festival in Patna) माहौल है. लोगों पर होली का खुमार अभी से चढ़ने लगा है. रविवार को राजेन्द्र नगर के पॉपुलर रेसिडेंसी में जिला लायंस क्लब ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का नाम फगुआ महोत्सव रखा गया था. जिसमें महिलाओं ने सबसे पहले एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी. फिर होली के गानों पर जमकर ठमके लगाएं. इस दौरान महोत्सव में बेस्ट ड्रेसेस, बेस्ट कपल ,बेस्ट डांस परफॉर्मेंस जैसे प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. देंखे वीडियो..
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST