रेलवे ट्रैक पर गिरे युवक के ऊपर से गुजरी मालगाड़ी, देखें वीडियो - रेलवे ट्रैक पर गिरे युवक के ऊपर से गुजरी मालगाड़ी
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-14874122-thumbnail-3x2-accident.jpg)
हरियाणा के ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया, जब पैर फिसलने से एक व्यक्ति रेलवे ट्रैक पर जा गिरा. 30 डिब्बों की मालगाड़ी युवक के ऊपर से गुजर गई. लेकिन गनीमत ये रही कि ट्रेन उसके ऊपर से गुजरने के बाद भी युवक पूरी तरह सुरक्षित बच गया. परिजन गाड़ी के गुजरने के बाद युवक को उठाकर वापस प्लेटफॉर्म पर लाए. युवक की पहचान मध्य प्रदेश के जिला छतरपुर गांव निबाड़ी निवासी धनीराम के रूप में हुई है. धनीराम गुटखा थूकने के लिए ट्रैक के पास जा पहुंचा था. तभी पैर फिसलने से ट्रैक पर जा गिरा. इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया. यात्री को सही सलामत देखकर वहां मौजूद यात्री दंग रह गए. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि यात्री धनीराम रेलवे ट्रैक पर गिरते ही सीधे लेट गया. जिस कारण उसकी जान बच गई. वहीं, धनीराम ने बताया कि वह गुटखा थूकने गया था लेकिन वह रेलवे ट्रैक पर कैसे गिर गया और मालगाड़ी कब आ गई, कुछ पता नहीं चला.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST