मुंगेर में परीक्षार्थी का हाल देखिए, मोबाइल और टॉर्च के सहारे BA पार्ट वन की दी परीक्षा - etv bihar news
🎬 Watch Now: Feature Video
मुंगेर में परीक्षार्थी अंधेरे में परीक्षा देते नजर (Examinees Took Exam in dark In Mungar) आए. अंधेरे में परीक्षार्थियों ने मोबाइल और टॉर्च के सहारे BA पार्ट वन की परीक्षा दी है. डीजे कॉलेज में आयोजित बीए स्नातक भाग एक की परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. परीक्षा हॉल में अंधेरा होने के कारण परीक्षार्थियों को मोबाइल की टॉर्च का इस्तेमाल कर परीक्षा दिया. इस कुव्यवस्था के कारण परीक्षार्थी गुस्से में थे. मोबाइल टॉर्च के सहारे परीक्षार्थियों का परीक्षा देते हुए वीडियो तेजी से कुछ ही घंटे में वायरल हो गया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST