Chhath Puja: रोहतास के इस सूर्य मंदिर की महिमा अपरंपार, हर मन्नत होती है पूरी - Chhath Puja 2022
🎬 Watch Now: Feature Video
रोहतास में लोक आस्था के महापर्व छठ (Chhath Puja) के दौरान सूर्य मंदिर में पूजा अर्चना करने का विशेष महत्व है. दरअसल, सासाराम के बेदा स्थित सूर्य मंदिर से जुड़ी ऐसी मान्यता है कि छठ के समय यहां आकर पूजा (Crowd gathers at Rohtas Sun Temple on Chhath Puja) अर्चना करने से लोगों की तमाम मनोकामना सिद्ध हो जाती है. यहां सात घोड़ों पर सवार भगवान सूर्य की प्रतिमा है और यह सासाराम के बेदा स्थित सूर्य मंदिर में अवस्थित है. दूर-दराज से लोग यहां पूजा अर्चना और आराधना के अलावे छठ व्रत करने भी आते हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST