मढ़ौरा में माटी के रंग कार्यक्रम की आकर्षक प्रस्तुति, कलाकारों ने दर्शकों को दिल जीता - etv bharat news
🎬 Watch Now: Feature Video
सारण: बिहार के सारण में माटी के रंग, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ अनुमंडल पदाधिकारी मढ़ौरा के द्वारा किया गया. भारत सरकार और कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार के तत्वावधान में जिला प्रशासन के सहयोग से उच्च विद्यालय मढ़ौरा में माटी के रंग कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ. माटी के रंग कार्यक्रम की परिकल्पना सांस्कृतिक केन्द्र के निदेशक प्रोफेसर सुरेश शर्मा द्वारा की गयी. उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, प्रयागराज के संयोजकत्व में कलाकारों ने भारत के विभिन्न संस्कृतियों को मंच से मनोहर प्रस्तुति देकर खूब वाहवाही लूटी. कलाकारों की टीम ने देश के विभिन्न अंचल के लोकगीत व लोकनृत्यों का रंगारंग भव्य प्रदर्शन किया. कार्यक्रम की प्रथम प्रस्तुति मध्य प्रदेश से आये प्रहलाद कुर्मी टीम द्वारा सुप्रसिद्ध राई नृत्य से की गयी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST