बेतियाः शिकारपुर थाना (Shikarpur police station) क्षेत्र के चांदपुर गांव में आपसी विवाद के कारण एक युवक ने जहर खा (Youth died consuming poison) लिया. आनन-फानन में उसे अनुमंडल अस्पताल भर्ती किया गया, जहां इलाज के बाद डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देखते हुए बेतिया रेफर कर दिया. लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ेंः गोपालगंज में सिविल कोर्ट के अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
बताया जाता है कि युवक रोज-रोज की घरेलू कलह से परेशान था. आज भी घर के सदस्यों के साथ कहासुनी हुई और आखिरकार उसने जहर खा लिया. जिससे उसकी की स्थिति बहुत गंभीर हो गई. परिजनों द्वारा आनन फानन में नरकटियागंज अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जंहा युवक के इलाज के बाद चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए बेतिया रेफर कर दिया.
ये भी पढ़ें: वैशाली में खून के प्यासे बने दोस्त... एक की गोली मारकर हत्या, दूसरा जख्मी
बेतिया ले जाने के क्रम में युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है. वहीं, परिजनों ने बताया कि बेतिया में युवक का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है. परिजनों ने ये नहीं बताया कि घर में झगड़ा क्यों होता था.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP