बगहाः बिहार के बगहा में आर्थिक तंगी से परेशान युवक ने खुदकुशी (Youth Committed Suicide in Bagaha ) कर ली. मामला पश्चिमी चंपारण जिले के भैरोगंज थाना क्षेत्र (Bhairoganj Police Station) के नड्डा गांव की है. युवक की बड़ी बेटी की शादी हो चुकी थी. 2023 में गौना का दिन बन रहा था, लेकिन उसमें आने वाले खर्च के लिए उसके पास पैसा नहीं था. आर्थिक परेशानी से दुखी होकर उसने खुदकुशी (Suicide Due to Financial Crisis) कर ली.
ये भी पढ़ें-जमुई: आर्थिक तंगी से परेशान युवक ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस
"शनिवार की रात मफलर से लटक कर मनोज ने खुदकुशी कर ली. मनोज की शादी 25 वर्ष पहले चौतरवा थाना क्षेत्र के बरिअरवा गांव में हुई थी. बेटे की चाहत में एक के बाद एक चार लड़कियां हो गई, जिसमें एक लड़की की शादी पिछले साल उसने किया था. इस वर्ष उस लड़की का गौना होना था. वहीं दूसरी लड़की की शादी के लिए भी लड़का देख रहा था. इन सब में काफी पैसा लग रहा था, लेकिन मनोज के पास इतना सारा पैसा नहीं था. इसके साथ ही परिवार के अन्य खर्च को लेकर हमेशा परेशान रहता था."-रामाधार यादव, मनोज के पिता
"संदेहास्पद स्थिति में शव को बरामद किया गया है. शव के गले पर निशान पाया गया है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा."-राम उदय, भैरोगंज थाना अध्यक्ष
बेटी की गौना के लिए परेशान था युवकः मृतक की पहचान रामाधार यादव के पुत्र 35 वर्षीय मनोज यादव के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि युवक दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था. बीते दो माह से अपने गांव में रह रहा था. परिजनों के मुताबिक उनकी चार बेटियां हैं. एक बेटी का उसने शादी कर दिया था, जिसके गौना का दिन तय हो गया था. पैसों की समस्या के कारण वह परेशान चल रहा था, परिजनों के मुताबिक आर्थिक-तंगी के कारण उसने यह कदम उठाया है.
रात में परिवार के साथ खाया था खानाः मृतक मनोज की बेटियों ने बताया कि रात में घर के सभी लोगों ने एक साथ खाना खाया. इसके बाद अलाव के पास जाकर बैठ गए. वहीं पर शादी और गौना को लेकर काफी देर तक बातचीत हुई. इसी बीच अलाव के पास से उठकर वह अपने रूम में चले गए. कुछ देर के बाद मनोज की पत्नी मनोज को ढूंढते हुए उसके रूम में पहुंची, तो देख कर चीख पड़ी. मनोज का शव पंखे से लटका हुआ था. आवाज सुनकर सभी परिजन भी वहां पहुंचे. जब तक मनोज को नीचे उतारा गया, तबतक उसकी मौत हो चुकी थी. इस घटना के बाद परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे. बेटियों और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.