बेतियाः बिहार के बेतिया में दंगल प्रतियोगिता आयोजित की गई. जिसमें दंगल गर्ल पूजा (Dangal Girl Pooja) ने पुरुष पहलवानों को खूब पटकनी दी. यह आयोजन नरकटियागंज प्रखंड के शिकारपुर पंचायत के माल्दा गांव में किया गया. इसमें हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बनारस समेत पश्चीम चंपारण के पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया. हरियाणा से आई पहलवान पूजा कुमारी ने पहलवानों से दो-दो हाथ किया और जमकर पटखनी दी.
पूजा की पहलवानी देखने के लिए उमड़े लोगः पूजा की पटकनी देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी रही. दंगल प्रतियोगिता को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जुटे हुए थे. शिकारपुर पंचायत के मुखिया राहुल जायसवाल ने बताया कि हर साल दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है. दंगल प्रतियोगिता में दूर दराज के पहलवानों को आमंत्रण देकर बुलाया जाता है. इस बार हरियाणा की पहलवान पूजा कुमारी को अतिथि के रूप में बुलाया गया, लेकिन दंगल देख कर पूजा अपने आप को रोक नहीं पाई.
"यहां आकर बहुत अच्छा लगा. मैं लड़का-लड़की दोनों से लड़ सकती हूं, मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. हमें सिर्फ सम्मान चाहिए और कुछ नहीं."-पूजा कुमारी, हरियाणा की दंगल गर्ल
पूजा को किया गया पुरस्कृतः प्रतियोगिता में आए पहलवानों से दो-दो हाथ करने लगे. इसके बाद जमकर पटकनी दी. कमेटी की तरफ से महिला पहलवान को पुरस्कृत भी किया गया है. बता दें की दंगल प्रतियोगिता में दिल्ली के पहवान राहुल, यूपी के कल्लू, बनारस के नारायण, हरियाणा के तस्लीम, बक्सर के राम विलास, कूशी नगर के गुड्डू, इसके अलावा पश्चीम चंपारण के कुंदन, धीरज, आत्मा, संदीप, गोपाल समेत दर्जनों पहलवानों ने अपना दांव दिखाया.
लोगों ने किया जोश हाईः मौके पर इस पैक्स अध्यक्ष जितेंद्र राव, महेश साह पंचायत समिति भसुरारी कृपा साह, पंचायत समिति प्रतिंनिधी मुन्ना तिवारी, शिकारपुर पंचायत के उपमुखिया प्रतिनिधि मुन्ना अंसारी, आयोजक कमेटी के अध्यक्ष राष्ट्रपति पहलवान, दीपक राम आदि ने पहलवानों का जोश बढ़ाया. जितनी बार पहलवानों की पटकनी लगती लोग खूब ताली बजाकार जोश हाई करते रहे.