बेतिया: जिले में बढ़ती ठंड के कारण रोज कमाने वाले मजदूरों का रोजगार छिन गया है. ठंड के कारण उन्हें काम नहीं मिल रहा है और खाली हाथ घर लौटना पड़ रहा है. यदि काम मिल भी रहा है तो मजबूरी का फायदा उठाकर ठेकेदार उन्हें सामान्य से कम मजदूरी दे रहे हैं.
नहीं मिल रहा काम
बेतिया शहर में दिहाड़ी कमाने के लिए रोज मजदूर पहुंचते हैं. ये मजदूर 15-15 किलोमीटर की दूरी साइकिल से तय कर यहां पहुंचते हैं और दिनभर दिहाड़ी कमा कर शाम में घर लौट जाते हैं. लेकिन लगातार बढ़ रही ठंड से ये बेहद परेशान हैं. ठंड की वजह से इन्हें काम नहीं मिल रहा है.
ये भी पढ़ेंः गया का न्यूनतम तापमान हुआ 3.2 डिग्री सेल्सियस, राज्य का सबसे ठंडा जिला बना मोक्षनगरी
'मेरे साथ मजबूरी है'
मजदूर सुमन यादव ने कहा कि पूरा परिवार हम पर ही आश्रित है. इतनी ठंड में भी मजदूरी करने आता हूं. इसके लिए सुबह ही घर से निकलना पड़ता है. लेकिन फिलहाल काम नहीं मिल रहा है. मजदूर राम कशिश ने बताया कि काम के लिए यहां आते हैं. काम नहीं मिलने के कारण घुमकर चले जाते हैं. हमारे साथ बहुत मजबूरी है. मजदूर सुरेश साह ने कहा कि मैं 7-8 किमी से आता हूं. काम नहीं मिल रहा है. दिन के 10-11 बजे तक इंतजार करता हूं. फिर लौटकर घर चले जाता हूं.