बेतिया: जिले में करवा चौथ का त्योहार कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है. इस दिन विवाहित स्त्रियां अपनी पति की लंबी उम्र की कामना के लिए निर्जला व्रत रखती है. इसके साथ ही पूजा अर्चना कर चांद देखने के बाद पति को छननी से देखकर व्रत का पारन करती है.
महिलाओं ने मनाया करवा चौथ का त्योहार
जिला समेत अन्य शहरों में महिलाओं ने करवा चौथ मनाया. इस दौरान महिलाओं ने अपने पति की लंबी उम्र की कामना की. वहीं नरकटियागंज में महिलाओं ने करवा चौथ का त्योहार धूमधाम से मनाया. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने अखंड सुहाग की कामना करती हैं. इसके साथ ही परिवार की समृद्धि की भी दुआएं मांगती हैं.
पानी पिलाकर व्रत का पारन
इस खास दिन पर महिलाएं निर्जला व्रत कर चांद के दर्शन के बाद ही व्रत खोलती हैं. व्रत खोलने के लिए महिलाएं चांद को देखकर अर्घ्य देती हैं और अपने पति के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लेती हैं. वहीं पति अपनी पत्नी को पानी पिलाकर व्रत का पारन कराते हैं.