ETV Bharat / state

Bagaha News: 'शव की हालत ऐसी है कि उठा भी नहीं सकते'... लुधियाना से बेटे का शव लेने आई मां का फूटा गुस्सा - etv bharat

हजारों रुपए खर्च कर लुधियाना से बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में अपने बेटे का शव लेने पहुंची महिला ने सिस्टम पर सवाल उठाते हुए आक्रोश व्यक्त किया है. महिला का आरोप है कि उसके बेटे के शव को पोस्टमार्टम कक्ष में लावारिस हालत में फेंक दिया गया, जिससे शव की हालत इतनी खराब हो गई है कि वह उठाने लायक नहीं है.

Woman reached Bagaha from Ludhiana
Woman reached Bagaha from Ludhiana
author img

By

Published : Jun 21, 2023, 1:28 PM IST

लुधियाना से बेटे का शव लेने बगहा पहुंची मां का फूटा गुस्सा

बगहा: बगहा पुलिस जिला अंतर्गत भैरोगंज में पुलिस ने एक शव बरामद किया था. छानबीन के क्रम में पता चला कि उक्त युवक लुधियाना का है. जिसके बाद उसके परिजनों को इसकी सूचना दी गई. साथ ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया.

पढ़ें- Nawada News: ठेले पर बुजुर्ग मां को लादकर बेटा पहुंचा अस्पताल, घंटों बाद भी नहीं मिली एंबुलेंस

लुधियाना से बेटे का शव लेने बगहा पहुंची मां: शव मिलने के तीन दिन बाद परिजन आज बुधवार की सुबह अस्पताल में शव ले जाने के लिए पहुंचे, लेकिन शव की दयनीय स्थिति देख महिला ने आक्रोश व्यक्त करते हुए पूरे सिस्टम पर सवाल उठाते हुए न्याय की गुहार लगाई है. मृतक की मां का कहना है कि उसके बेटे के शव को पोस्टमार्टम कक्ष में लावारिस हालत में फेंक दिया गया है.

"मेरे बेटे का शव सड़ गया है और उठाने लायक भी नहीं है. पोस्टमार्टम के बाद चीर फाड़ वाले जगह को डॉक्टरों ने सिलाई भी नहीं किया है. बिना टांका लगाए ही शव को लावारिस हालत में छोड़ दिया गया है."- सोनिया देवी, मृतक की मां

शव की हालत देख प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप: बता दें कि उक्त युवक रोहित पावन आज से चार दिन पूर्व लुधियाना से अपने गांव दरभंगा के जमालपुर जाने के लिए निकला था और इसी बीच उसकी लाश मिली. वहीं इस मामले में अस्पताल उपाधीक्षक डॉ के बी एन सिंह का कहना है कि सात वर्ष पहले अत्याधुनिक मर्चरी भवन बना था, लेकिन उद्घाटन के पूर्व ही वह खंडहर में तब्दील हो गया.

"शव को सुरक्षित रखने की अस्पताल में कोई व्यवस्था नहीं है. कई दफा शव फूलने से भी टांका खुल जाता है. हालांकि शव को देखा नहीं है, नतीजतन पूरा स्पष्ट नहीं बता सकते कि टांका टूटा है या लगाया ही नहीं गया था."- डॉ केबीएन सिंह, अस्पताल उपाधीक्षक

लुधियाना से बेटे का शव लेने बगहा पहुंची मां का फूटा गुस्सा

बगहा: बगहा पुलिस जिला अंतर्गत भैरोगंज में पुलिस ने एक शव बरामद किया था. छानबीन के क्रम में पता चला कि उक्त युवक लुधियाना का है. जिसके बाद उसके परिजनों को इसकी सूचना दी गई. साथ ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया.

पढ़ें- Nawada News: ठेले पर बुजुर्ग मां को लादकर बेटा पहुंचा अस्पताल, घंटों बाद भी नहीं मिली एंबुलेंस

लुधियाना से बेटे का शव लेने बगहा पहुंची मां: शव मिलने के तीन दिन बाद परिजन आज बुधवार की सुबह अस्पताल में शव ले जाने के लिए पहुंचे, लेकिन शव की दयनीय स्थिति देख महिला ने आक्रोश व्यक्त करते हुए पूरे सिस्टम पर सवाल उठाते हुए न्याय की गुहार लगाई है. मृतक की मां का कहना है कि उसके बेटे के शव को पोस्टमार्टम कक्ष में लावारिस हालत में फेंक दिया गया है.

"मेरे बेटे का शव सड़ गया है और उठाने लायक भी नहीं है. पोस्टमार्टम के बाद चीर फाड़ वाले जगह को डॉक्टरों ने सिलाई भी नहीं किया है. बिना टांका लगाए ही शव को लावारिस हालत में छोड़ दिया गया है."- सोनिया देवी, मृतक की मां

शव की हालत देख प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप: बता दें कि उक्त युवक रोहित पावन आज से चार दिन पूर्व लुधियाना से अपने गांव दरभंगा के जमालपुर जाने के लिए निकला था और इसी बीच उसकी लाश मिली. वहीं इस मामले में अस्पताल उपाधीक्षक डॉ के बी एन सिंह का कहना है कि सात वर्ष पहले अत्याधुनिक मर्चरी भवन बना था, लेकिन उद्घाटन के पूर्व ही वह खंडहर में तब्दील हो गया.

"शव को सुरक्षित रखने की अस्पताल में कोई व्यवस्था नहीं है. कई दफा शव फूलने से भी टांका खुल जाता है. हालांकि शव को देखा नहीं है, नतीजतन पूरा स्पष्ट नहीं बता सकते कि टांका टूटा है या लगाया ही नहीं गया था."- डॉ केबीएन सिंह, अस्पताल उपाधीक्षक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.