बेतिया: बिहार के पश्चिम चंपारण में सड़क हादसा (Road Accident in West Champaran) हुआ है. घटना में एक महिला की मौत हो गई है. जबकि युवक गंभीर रूप से घायल है. उसका इलाज बेतिया जीएमसीएच में चल रहा है. मृत महिला की पहचान लौरिया थाना क्षेत्र के तेलपुर वार्ड नंबर 4 निवासी नथुनी बैठा की 45 वर्षीय पत्नी अमरुदा खातून के रूप में हुई है. जबकि घायल युवक की पहचान मृतका के 25 वर्षीय पुत्र ओजिर बैठा के रूप में हुई है.
पढ़ें-हेडफोन लगाकर बाइक चला रहा था युवक, तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर
तेज रफ्तार ट्रक ने ली महिला की जान: घटना बरगजवा बैकुंठवा मार्ग की है. जहां तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रही टेंपू में ठोकर मार दी. जिसमें टेंपो में सवार मां और बेटे बुरी तरह घायल हो गए. जिन्हें आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने रामनगर पीएचसी में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया है. वहीं इलाज के दौरान 45 वर्षीय अमरूदा खातून की मौत हो गई और 25 वर्षीय बेटे ओजिर बैठा का इलाज जारी है.
ट्रक चालक मौके से गिरफ्तार: घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. स्थानीय लोगों के द्वारा ट्रक चालक को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया गया. वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौके से चालक के साथ ट्रक को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ें-बेतिया में तेज रफ्तार बोलोरो ने देवर-भाभी को रौंदा, घटनास्थल पर हुई दोनों की मौत