बेतियाः मोतिहारी मुख्य मार्ग(Motihari Main Road) एनएच 727 माधोपुर चौक (Madhopur Chowk) के समीप सड़क किनारे खड़ी महिला को जय माता दी बस ने रौंद दिया. जिससे महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ेंः रोहतास में भीषण सड़क हादसा, 3 चचेरे भाइयों और बहनोई की मौत, एक घायल
स्थानीय लोगों के अनुसार जय माता दी बस मोतिहारी से बेतिया की तरफ जा रही थी. जहां ओवर टेक करने के दौरान सड़क किनारे खड़ी महिला को बस ने टक्कर मार दी. हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मझौलिया थानाध्यक्ष अशोक कुमार मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.
मृत महिला की पहचान माधोपुर पंचायत के वार्ड नम्बर 10 निवासी अब्दुल करीम की पत्नी जरीना खातून के रूप में हुई है. हादसे के बाद ग्रामीण ने एनएच 727 जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया और पुलिस को बुलाने की मांग करने लगे. एनएच 727 जाम होने के कारण कई घंटों तक यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया.
ये भी पढ़ेंः शव वाहन ने 6 साल के मासूम को रौंदा, मौत के बाद परिजनों ने सड़क जामकर किया हंगामा
महिला की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. घटनास्थल पर पहुंचे अंचलाधिकारी सूरज कांत ने आश्वासन दिया कि सरकारी प्रावधान के तहत जो भी मुआवजा है उन्हें दिया जाएगा. मझौलिया थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष अशोक साह ने बताया कि बस ड्राइवर की लापरवाही से महिला की मौत हुई है. पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. जल्दी बस चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.