बगहा: बिहार में मानसून के दस्तक देने के साथ ही संभावित बाढ़ व कटाव की समस्या से निपटने के लिए सुरक्षात्मक कार्य पूरे हो चुके हैं. वहीं कुछ तटबंधों पर अभी भी कटावरोधी कार्य का काम चल रहा है. लिहाजा इन कार्यों का जायजा लेने के लिए जल संसाधन मंत्री संजय झा बगहा और वाल्मीकीनगर के दौरे पर हैं. बगहा से होकर गुजरने वाली गंडक नदी के किनारे संजय झा ने बाढ़ निरोधक कार्य का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि कहीं भी कोई खतरे की आशंका नहीं है.
ये भी पढ़ें : Bagaha News : बगहा में दरकने लगा पिपरा-पिपरासी तटबंध पर बना बांध, दहशत में गांव छोड़ रहे लोग
कटावरोधी कार्यों का लिया जायजा : बगहा के पारसनगर, आनंदनगर और शास्त्रीनगर जैसे कटावस्थलों पर कराए गए कटावरोधी कार्यों के निरीक्षण के दौरान संजय झा ने जलसंसाधन विभाग के वरीय अधिकारियों समेत जिलाधिकारी से बातचीत की और कई दिशा निर्देश दिए. बगहा में निरीक्षण के दौरान एक स्थानीय महिला ने कटाव रोधी कार्य के बाबत कटाक्ष करते हुए कहा कि सिर्फ मिट्टी की बोरी भरकर लगाने से पारसनगर को कटाव से नहीं बचाया जा सकता. हालांकि, मंत्री संजय झा इस बात को दरकिनार कर आगे बढ़ते गए.
कहीं कोई समस्या नहीं : निरीक्षण के क्रम में संजय झा ने कहा कि जो भी कटावरोधी कार्य किए गए हैं. उस बाबत संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली है. उन्होंने कहा कि बाढ़ इस इलाके में विकराल रूप तब लेती है. जब नेपाल में ज्यादा बारिश होती है और उसके द्वारा गंडक नदी में पानी छोड़ा जाता है. इसके अलावा उन्होंने पत्रकारों को नसीहत देते हुए कहा की गंडक किनारे कोई भी बांध बनता है तो वह सिंक होता है. इसको ज्यादा बढ़ा चढ़ाकर बोलना ठीक नहीं है. कहीं कोई समस्या नहीं है.
" कहीं कोई खतरा नहीं है. बाढ़ इस इलाके में विकराल रूप तब लेती है. जब नेपाल में ज्यादा बारिश होती है और उसके द्वारा गंडक नदी में पानी छोड़ा जाता है. गंडक किनारे कोई भी बांध बनता है तो वह सिंक होता है. इसको ज्यादा बढ़ा चढ़ाकर बोलना ठीक नहीं है. कहीं कोई समस्या नहीं है" - संजय झा, जल संसाधन मंत्री, बिहार सरकार
नेपाल में हो रहे कार्यों का भी लेंगे जायाज: बता दें कि बगहा गंडक नदी का निरीक्षण करने के बाद वे वाल्मीकीनगर अतिथि गृह पहुंचे हैं. यहां से पड़ोसी देश नेपाल स्थित श्री खोला में चल रहे बाढ़ सुरक्षात्मक कार्यों का जायजा लेने पहुंचेंगे. इसके बाद नेपाल से वापिस आने के बाद अतिथि भवन में जलसंसाधन विभाग के अधिकारियों समेत जिला के आला अधिकारियों के साथ बाढ़ सुरक्षात्मक कार्यों से संबंधित समीक्षा बैठक करेंगे. बताया जा रहा है की मंत्री संजय झा वाल्मीकीनगर में ही रात्रि विश्राम करेंगे और फिर गुरुवार की सुबह गोपालगंज के लिए रवाना हो जाएंगे.