बगहा: बिहार के बगहा में कृष्ण जन्माष्टमी की रात डीजे की धुन पर डांस का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. मामला भैरोगंज थाना क्षेत्र के नूनिया पट्टी गांव का है. पुलिस मामले के जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि भैरोगंज थाना क्षेत्र के नूनिया पट्टी टोला में प्रतिबंध के बाद भी पूरी रात डीजे बजाया गया और कृष्णा जन्माष्टमी की आड़ में लोग पूरी रात फूहड़ गानों पर डांस करते नजर आएं.
पढ़ें-Watch Video: किसी BDO की ऐसी विदाई नहीं देखे होंगे, सामने बार डांसर और हाथ में रुपयों की गड्डी
भोजपुरी गानों पर लगे ठुमके: डीजे की धुन पर डांस करवाने का वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है. जो भैरोगंज थाना क्षेत्र के नुनियापट्टी गांव स्थित ढाला के पास का है. बता दें कि भैरोगंज थाने से महज एक किलोमीटर की दूरी पर डीजे बजाकर रात भर अश्लीलता परोसी गई. वीडियो में लोग नाचते झूमते और नजर आ रहे हैं. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
प्रतिबंध के बावजूद जारी रहा डीजे डांस: रात में इस तरह डीजे प्रतिबंधित है उसके बावजूद खुलेआम ऐसे पावन मौके पर भोजपुरी गानों पर डांस करवाया गया. इसे देखने के लिए भारी भीड़ भी जमा हुई जिसमें बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक नजर आए. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद मामला पुलिस तक पहुंच गया है और पुलिस एक्शन में आ गई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि वीडियो देखने के बाद जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी और दोषियों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.
"कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर भोजपुरी गानों पर डांस करने का एक वीडियो सामने आया है. इसे लेकर जांच की जा रही है. दोषियों को पकड़ कर जल्द ही उन पर कार्रवाई की जाएगी."-थानाध्यक्ष, भैरोगंज