ETV Bharat / state

West Champaran News: बगहा में गाइड बांध और चैनल निर्माण के काम को ग्रामीणों ने रोका, SDM की पहल पर फिर से शुरू हुआ काम

बगहा के रामनगर स्थित इमरती कटहरवा गांव में गाइड बांध और चैनल निर्माण के काम को ग्रामीणों ने रोका (Villagers Stopped Dam Construction In Bagaha)दिया था लेकिन मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एसडीएम के निर्देश पर फिर से काम शुरू कर दिया गया है. वहीं, एसडीएम ने सरकारी काम में बाधा डालने वालों पर कार्रवाई की बात कही है. पढ़िए पूरी खबर...

गाइड बांध और चैनल निर्माण के काम को ग्रामीणों ने रोका
गाइड बांध और चैनल निर्माण के काम को ग्रामीणों ने रोका
author img

By

Published : Feb 23, 2022, 1:28 PM IST

पश्चिमी चंपारण (बगहा):- पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा में इमरती कटहरवा गांव में पिछले बरसात में गाइड बांध ध्वस्त हो (Guide Dam Demolished In Imarti Katharwa Village) गया था, लिहाजा कई इलाकों में बाढ़ आ गई थी. इसी के मद्देनजर बाढ़ प्रभावित मशान नदी (Mashan River In Bagaha) से सटे इलाकों समेत भावल और इमरती कटहरवा में गाइड बांध का निर्माण कार्य चल रहा था. लेकिन ग्रामीण पायलट चैनल और बांध दोनों बनवाने की मांग पर अड़े थे और काम बंद करवा दिया था.

ये भी पढ़ें- बिहार-यूपी सीमा का वो गांव.. 3 विधायक बदले पर नहीं बदली गांव की सूरत, चचरी ही सहारा

गाइड बांध और चैनल निर्माण के काम को ग्रामीणों ने रोका

वहीं, घटना की सूचना मिलने पर बगहा एसडीएम दीपक कुमार मिश्रा (Bagaha SDM Dipak Kumar Mishra) ने निरीक्षण कर कहा कि, गांव में पायलट चैनल और गाइड बांध के निर्माण कार्य में अड़ंगा डालने वालों पर प्राथमिकी दर्ज होगी. उन्होंने बताया कि, यह सार्वजनिक हित का काम है, इससे कई गांव के लोगों का फायदा होगा. खासकर बरसात के दिनों में बाढ़ और कटाव की विनाशलीला से लोगों को निजात मिलेगी.

बता दें कि, ड्रेनेज कंट्रोल विभाग के कनीय अभियंता रमेश प्रसाद को निर्देश देते हुए SDM ने कहा कि, उन लोगों को चिन्हित करें जो सरकारी काम में बाधा डाल रहे हैं. ऐसे लोगों पर प्रशासन कार्रवाई करेगी. एसडीएम दीपक मिश्रा के निर्देश के बाद गाइड बांध के निर्माण का काम शुरू कर दिया गया है. वहीं मौके पर SDM के साथ SDPO सत्यनारायण राम, सीओ विनोद मिश्रा के साथ काम से जुड़े अन्य कर्मी और अभियंता मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- अब सस्ते में हेलीकॉप्टर से अपनी दुल्हनिया ला सकेंगे दूल्हे राजा, ये है बिहार का जुगाड़

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पश्चिमी चंपारण (बगहा):- पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा में इमरती कटहरवा गांव में पिछले बरसात में गाइड बांध ध्वस्त हो (Guide Dam Demolished In Imarti Katharwa Village) गया था, लिहाजा कई इलाकों में बाढ़ आ गई थी. इसी के मद्देनजर बाढ़ प्रभावित मशान नदी (Mashan River In Bagaha) से सटे इलाकों समेत भावल और इमरती कटहरवा में गाइड बांध का निर्माण कार्य चल रहा था. लेकिन ग्रामीण पायलट चैनल और बांध दोनों बनवाने की मांग पर अड़े थे और काम बंद करवा दिया था.

ये भी पढ़ें- बिहार-यूपी सीमा का वो गांव.. 3 विधायक बदले पर नहीं बदली गांव की सूरत, चचरी ही सहारा

गाइड बांध और चैनल निर्माण के काम को ग्रामीणों ने रोका

वहीं, घटना की सूचना मिलने पर बगहा एसडीएम दीपक कुमार मिश्रा (Bagaha SDM Dipak Kumar Mishra) ने निरीक्षण कर कहा कि, गांव में पायलट चैनल और गाइड बांध के निर्माण कार्य में अड़ंगा डालने वालों पर प्राथमिकी दर्ज होगी. उन्होंने बताया कि, यह सार्वजनिक हित का काम है, इससे कई गांव के लोगों का फायदा होगा. खासकर बरसात के दिनों में बाढ़ और कटाव की विनाशलीला से लोगों को निजात मिलेगी.

बता दें कि, ड्रेनेज कंट्रोल विभाग के कनीय अभियंता रमेश प्रसाद को निर्देश देते हुए SDM ने कहा कि, उन लोगों को चिन्हित करें जो सरकारी काम में बाधा डाल रहे हैं. ऐसे लोगों पर प्रशासन कार्रवाई करेगी. एसडीएम दीपक मिश्रा के निर्देश के बाद गाइड बांध के निर्माण का काम शुरू कर दिया गया है. वहीं मौके पर SDM के साथ SDPO सत्यनारायण राम, सीओ विनोद मिश्रा के साथ काम से जुड़े अन्य कर्मी और अभियंता मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- अब सस्ते में हेलीकॉप्टर से अपनी दुल्हनिया ला सकेंगे दूल्हे राजा, ये है बिहार का जुगाड़

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.