बेतिया(बगहा): जिले के भितहा थाना अंतर्गत जमीन विवाद में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. पीड़ित परिवार हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए थानों और पुलिस अधीक्षक कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. ताकि उन्हें न्याय मिल सके. वहीं परिजनों का आरोप है कि थानाध्यक्ष और हत्यारे मुकदमा उठा लेने के लिए दबाव बना रहे हैं. इसी वजह से वो एसपी के पास गुहार लगाने पहुंचे हैं.
पीड़ित परिवार लगा रहा दफ्तरों का चक्कर
बगहा पुलिस जिला अंतर्गत भितहा थाना क्षेत्र का एक परिवार न्याय की उम्मीद लिए पुलिस कार्यालयों के चक्कर लगा रहा है. दरअसल वर्षों से चले आ रहे जमीन विवाद की वजह से 25 मई 2020 को भितहा थाना के मूड़ाडीह निवासी रविन्द्र पासवान की की हत्या कर दी गई. जिसमें आधा दर्जन लोगों को आरोपित किया गया था. लेकिन अब तक हत्यारों की गिरफ्तारी नही हुई है. जिसको लेकर पीड़ित परिवार थाना से लेकर पुलिस अधीक्षक बगहा के कार्यालयों के चक्कर लगा रहा है, ताकि आरोपियों की गिरफ्तारी हो सके.
लाठी और पत्थर से कूचकर हत्या करने का आरोप
मृतक की पत्नी रम्भा देवी ने बताया उनके पति, अपने चचेरे भाई के साथ बहन के लिए लड़का देखने यूपी के तमकुही गए थे. वापसी के समय घर से दूर सुनसान रास्ते पर जिन लोगों से जमीन विवाद है उनके रिश्तेदारों ने घेर लिया. फिर दोनों को लाठी-डंडे और पत्थर से पिटाई कर दी. जिसमें उनके पति की इलाज के क्रम में मौत हो गई. वहीं इस घटना में देवर जख्मी हुए थे. इस बाबत जब वे प्राथमिकी दर्ज कराने पहुंचे तो थानाध्यक्ष ने मुकदमा दर्ज नही किया. बाद में एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज तो हुआ लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नही हो रही है.
आरोपी मुकदमा उठाने की दे रहे हैं धमकी
आरोपी हत्यारों की गिरफ्तारी और अपने जान माल की सुरक्षा के लिए पीड़ित परिवार फिर एसपी से मिलने पहुंचा. हालांकि इन लोगों की मुलाकात तो नही हो पाई. लेकिन परिजनों का आरोप है कि थानाध्यक्ष मुकदमा उठा लेने और मामले का समझौता कर लेने के लिए दबाव बना रहे हैं. वहीं आरोपी भी मुकदमा उठा लेने के लिए जान मारने की धमकी दे रहे हैं. अब पीड़ितों ने ईटीवी भारत से उन्हें न्याय दिलाने की गुहार लगाई है.