पश्चिम चंपारण: बगहा के रामनगर में रविवार को अतिक्रमण हटाने गये नगर परिषद के अधिकारियों को सब्जी दुकानदारों (Bagaha Uproar over removal of encroachment ) का विरोध झेलना पड़ा. इस विरोध में नप कार्यपालक पदाधिकारी के वाहन चालक का सिर फूट गया. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. साथ ही अक्रोशित लोगों को शांत कराने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा. इस दौरान भगदड़ मची रही. लोग प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर कर रहे थे.
इसे भी पढ़ेंः हेडफोन लगाकर बाइक चला रहा था युवक, तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर
जाम की समस्या: रविवार की दोपहर रामनगर नगर परिषद के अधिकारी हिंद सिनेमा चौक से भुवनेश्वर सिंह चौक तक अतिक्रमण खाली कराने पहुंचे थे. जहां उनको भारी विरोध का सामना करना पड़ा. दरअसल गन्ना पेराई का सीजन शुरू होते ही शहर में जाम की समस्या शुरू हो जाती है. लिहाजा नगर प्रशासन शहर को अतिक्रमण मुक्त कराने की कवायद में जुटा था. इसी बीच स्थानीय लोग अक्रोशित हो गए.
पुल पर अतिक्रमणः बता दें कि रामनगर स्थित रामरेखा नदी के पुल पर सब्जी दुकान लगाने वालों द्वारा बड़े पैमाने पर अतिक्रमण किया गया है, जिसको लेकर नगर प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए लगातार माइकिंग कराई गई थी. आज जब नप प्रशासन अतिक्रमण हटाने पहुंचा तो सब्जी दुकानदारों ने विरोध कर दिया. इस विरोध के दौरान नप कार्यपालक पदाधिकारी के चालक का सिर फूट गया.
इसे भी पढ़ेंः नरकटियागंज में आवारा पशुओं का आतंक, नगर प्रशासन के खिलाफ लोगों में नाराजगी
मौके पर पहुंचे अधिकारी: जिसके बाद भारी संख्या में मौके पर तैनात पुलिस बल को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ रामनगर सत्यनारायण राम भी मौके पर पहुंच गए. इसके बाद मामला शांत हुआ. इस मामले में एसपी के आदेश पर आरोपियों को चिह्नित कर उन पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.