वैशाली: बिहार के वैशाली आरजेडी में दो फाड़ (RJD Split In Vaishali) की स्थिति बन गई है. पार्टी के सत्ता में आते ही कार्यकर्ताओं (RJD Workers In Vaishali) के बीच 'पावर' को लेकर होड़ मच गई है. यही वजह है कि पद पाने के लिए हर जगह टकराव की स्थिति उत्पन्न हो रही है. ऐसा ही कुछ नजारा वैशाली प्रखंड के अध्यक्ष चुनाव के दौरान देखने को मिला. जहां गहमागहमी और हंगामे के बीच प्रदेश से आए पदाधिकारियों ने पूर्व प्रखंड अध्यक्ष का फिर से चयन कर दिया. जिसका विरोध दूसरे दावेदार भगीरथ और उनके समर्थकों ने किया और जमकर हंगामा किया. कुछ देर बाद ही प्रदेश से आई राजद की महिला नेताओं ने भागीरथ राय को प्रखंड अध्यक्ष के रूप में मनोनीत कर दिया.
ये भी पढ़ें- तेलंगाना CM ने की लालू यादव से मुलाकात, राबड़ी आवास में KCR का गर्मजोशी से स्वागत
वैशाली आरजेडी में दो फाड़: दोनों नेता अपने को प्रखंड अध्यक्ष बताने लगे और उनके समर्थक फूल-माला पहनाकर नारेबाजी करते दिखे. वहीं, इस विवाद को लेकर एक गुट ने प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष तक से शिकायत करने की बात कही है. फिलहाल वैशाली प्रखंड राजद दो फाड़ हो चुका है और दोनों नेता अपने को प्रखंड अध्यक्ष होने का दावा कर रहे हैं. चुनाव के बाद दोनों पक्षों के बीच तू-तू-मैं-मैं का वीडियो सामने आया है. जिसमें दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. हालांकि बाद में बीच-बचाव कर मामले को आगे बढ़ने से रोक दिया गया.
वैशाली में प्रखंड अध्यक्ष चुनाव में हुआ हंगामा : इस विषय में विरोध कर रहे भागीरथ राय ने बताया कि जिंदाबाद कह कर माना पहना दिए हैं. चुनाव में कोई प्रक्रिया नहीं हुआ है. डेढ़ सौ लोग यहां है. यह सभी सक्रिय सदस्य हैं. कुल वोटर 168 है. वहीं चुनाव कराने आए सकलदेव राय ने बताया कि नियम पूर्वक चुनाव कराकर प्रखंड अध्यक्ष को चुन लिया गया है.
"जिंदाबाद कह कर माना पहना दिए हैं. चुनाव में कोई प्रक्रिया नहीं हुआ है, डेढ़ सौ लोग यहां है. यह सभी सक्रिय सदस्य हैं. कुल वोटर 168 हैं, यहां जो प्रखंड अध्यक्ष पहले से हैं, परिवारवाद चलाते हैं. गुंडागर्दी किए हैं. हम लोगों की बात का अगर सुनवाई नहीं हुआ तो हम लोग जिला जाएंगे, प्रदेश में जाएंगे और राष्ट्रीय अध्यक्ष के यहां जाकर धरना करेंगे." - भागीरथ राय, प्रखंड अध्यक्ष का दावेदार