बेतिया: पूरे देश में एनआरसी और सीएए को लेकर विपक्षी पार्टी विरोध कर रहा है. इसके विरोध में रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने बेतिया से 'समझो समझाओ, देश बचाओ' यात्रा की शुरुआत की. इस दौरान केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश में अघोषित आपातकाल की स्थिति है.
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि वर्तमान सरकार की नीतियों का विरोध करने पर लोगों के विरोध में मुकादमा दर्ज किया जा रहा है. उन पर लाठीचार्ज किया जा रहा है. संपत्ति क्षतिपूर्ण के लिए राशि वसूल की जा रही है. इस स्थिति का जिम्मेदार सरकार की गलत नीति और केंद्र सरकार में बैठे लोग हैं.
ये भी पढ़ें: NPR के जरिए जनता पर NRC थोपना चाहती है सरकार- शिवानंद तिवारी
'कानून के बारे में जानकारी लेनी चाहिए'
रालोसपा प्रमुख ने कहा कि एनआरसी और सीएए काला कानून है. इससे सभी का नुकसान हो रहा है. देश के युवा, किसान, पिछड़ा सहित सभी का बड़े पैमाना पर नुकसान होगा. अभी एनआरसी और सीएए के विरोध में कुछ लोग, तो कुछ लोग समर्थन में खड़े हो जा रहे हैं. लेकिन पहले इस कानून के बारे में जानकारी लेनी चाहिए.