बगहा: जिले में कुत्तों के हमले से दो हिरण की मौत हो गई है. वहीं ग्रामीणों ने एक घायल हिरण को पुलिस को सुपुर्द कर दिया है. बताया जा रहा है कि हिरणों का यह झुंड बिहार के इकलौते वाल्मीकि टाइगर रिजर्व जंगल से भटककर गांव और रिहायशी इलाकों में आया था.
वाल्मीकिनगर जंगल से आया था हिरण
वाल्मीकिनगर जंगल से निकलकर वन्य जीव खासकर जंगली सूअर और हिरण काफी संख्या में विचरण करते हैं. ऐसे में दियारा क्षेत्र और रिहायशी इलाके तक पहुंचते ही वन्य जीव या तो शिकारियों के हत्थे चढ़ जाते या कुत्तों के झुंड का शिकार बन जाते हैं. इसी क्रम में रिहायशी इलाके में विचरण कर रहे दो हिरणों की अलग-अलग इलाके में मौत हो गई है.
कुत्तों के हमले में हुई मौत
दरअसल वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के घने जंगल से निकलकर बगहा के भैरोगंज और ठकराहा थाना क्षेत्र में तीन हिरणों पहुंच गए. इन हिरणों पर कुत्तों ने हमला कर दिया. हालांकि ठकरहा थाना क्षेत्र में ग्रामीणों ने दो हिरण को पकड़कर थाने के सुपुर्द कर दिया. जिसमें से एक हिरण को कुत्तों ने घायल कर दिया था.
इलाज के अभाव में हिरण की मौत
वन विभाग की टीम के समय न पहुंचने पर इलाज के अभाव में एक हिरण की मौत हो गई. वहीं भैरोगंज थाना क्षेत्र के राईस मिल प्रांगण के समीप खेत में एक हिरण मृत अवस्था में पाया गया. जिसके बाद गांव और आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है.
शिकारियों पर भी संदेह
वाल्मीकि टाईगर रिजर्व जंगल से भटककर आए हिरण किसी शिकारी के माध्यम से बंदूक के फायर में पीछे से गोली लगने की भी संभावना जताई जा रही है. लेकिन हिरण के मौत के कारणों की कोई प्रशासनिक पुष्टि नहीं हुई है.