बगहा : गण्डक नदी में नहाने गए चार बच्चे डूब गए. जिसमें दो बच्चों को नाव से दियारा जा रहे किसानों ने बचा लिया लेकिन दो बच्चे अब तक लापता हैं. स्थानीय गोताखोरों की मदद से पुलिस बच्चों की तलाश में जुटी हुई है. बताया जाता है कि सभी बच्चे स्थानीय शास्त्रीनगर के ही निवासी हैं.
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन को खबर दी. जिसके बाद नगर थानाध्यक्ष आनंद कुमार सिंह और बगहा प्रखण्ड के सीओ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय गोताखोरों की मदद से लापता दो बच्चों की तलाश करवा रहे हैं. स्थानीय लोगों की गण्डक नदी किनारे घटनास्थल पर भीड़ जुटी है.
ये भी पढ़ें- बगहा: सावधान! बाजार में धड़ल्ले से बेची जा रही है नकली कीटनाशक दवा, पकड़ी गई बड़ी खेप
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के कई घण्टे बीत जाने के बाद भी एसडीआरएफ या एनडीआरएफ की टीम मौके पर नहीं पहुंची है. पुलिस भी स्थानीय गोताखोरों की मदद से बच्चों की तलाश कर रही है. जिन दो बच्चों को किसानों ने बचाया है उनकी हालत सामान्य है. वहीं लापता बच्चों के परिजनों के यहां चीख पुकार मची है.