बेतिया: जिले के नरकटियागंज-वाल्मीकिनगर रेल खंड पर मालगाड़ी से 10 बोरी गेहूं चोरी करने के मामले में कुर्की जब्ती करने पहुंची नरकटियागंज और बगहा रेल पुलिस के समक्ष दो चोरों ने आत्मसमर्पण कर दिया. वहीं पहले भी इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा चुका है.
आरपीएफ इंस्पेक्टर विरेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि वर्ष 2019 में नरकटियागंज और गोरखपुर रेल खंड पर वाल्मीकिनगर रोड रेलवे स्टेशन के पास गोखरपुर से आ रही मालगाड़ी से 10 बोरी गेहूं चोरों ने चोरी कर लिया था. इस मामले में नरकटियागंज रेल थाना में कांड संख्या 322/19 दर्ज करते हुए 13 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. जिसमें तीन लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. वहीं चोरी की घटना में शेष नौ लोगों पर न्यायालय द्वारा कुर्की जब्ती वारंट जारी किया गया है. जिसके आधार पर चोरी की घटना में संलिप्त बाबूनंद यादव और सुरेश यादव के घर कुर्की जब्ती के लिए आरपीएफ और स्थानीय पुलिस पहुंची. जहां उक्त दोनों अपराधियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया.
गिरफ्तार चोरों को नरकटियागंज रेल थाना ले गई पुलिस
आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि आत्मसमर्पण किए अभियुक्तों को गिरफ्तार कर नरकटियागंज रेल थाना ले जाया जा रहा है. जहां पूछताछ के बाद के उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा. टीम में आरपीसीएफ, बगहा आरपीएफ पुलिस गोविंद सिंह, मनीष बैठा, रामायण महतो और लौकरिया थाना के मो. एस आलम समेत पुलिस जवान शामिल रहे.