बेतिया: बैरिया थाना क्षेत्र के संतघाट के पास करंट की चपेट में आने से ट्रक चालक की मौत हो गई. जबकि उप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. उप चालक का का इलाज गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. मृत चालक की पहचान जहानाबाद जिले के पारसबीघा थाना क्षेत्र के गौरापुर गांव निवासी दीपक के रुप में की गई है. घायल उप चालक पटना के चंद्रौल निवासी दीपक कुमार वर्मा बताया गया है.
करंट लगने से हुई मौत
बताया जा रहा हैं कि चालक ट्रक पर बालू लोडकर संतघाट पहुंचा. जहां हाटसरैया पथ में बालू को ट्रक से अनलोड कर दिया. इसके बाद चालक ट्रक बैक करने लगा. इसी क्रम में ट्रक के उपरी भाग का हिस्सा हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गया. जिससे बिजली का तार टूट गया और करंट की चपेट में आने से चालक दीपक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि उपचालक दीपक कुमार वर्मा घायल हो गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना बैरिया थाना को दी.
एक की हालत गंभीर
घटना सूचना की मिलते ही बैरिया थाना के एएसआई जंबू चौधरी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. लोगों के सहयोग से घायल उपचालक को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, मृत चालक के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया है.