बेतिया: बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन और इंडियन स्पोर्ट्स फेडेरेशन ऑफ सेरेब्रल पाल्सी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित एथलेटिक्स मुकाबले में जिले के दिव्यांग खिलाड़ियों ने जमकर धमाल मचाया. पटना में आयोजित मुकाबले में जिले के 3 दिव्यांगों ने गोल्ड, सिल्वर और ब्रांच पर कब्जा किया है.
यह भी पढ़ें: बेतिया: राज्यसभा सांसद ने महिला खिलाड़ियों के बीच खेल सामग्री का किया वितरण
17वीं पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में खिलाड़ियों का जलवा
पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स कम्प्लेक्स कंकड़बाग पटना में चल रही 17वीं पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप फॉर सेरेब्रल पाल्सी में बेतिया के मदर लालपरी गुप्ता हैंडीकैप्ड फाउंडेशन की ओर से खिलाड़ी विवेक कुमार, संदीप कुमार और संतोष चौधरी को खेलने के लिए कोच कामेश्वर पटेल के नेतृत्व में भेजा गया था. जिसमे राष्ट्रीय स्तर के खेल में विवेक कुमार ने डिसकस थ्रो में प्रथम जेवलिन थ्रो में द्वितीय, शॉट पुट में तृतीय स्थान प्राप्त किया.
वहीं, राज्य स्तरीय में विवेक कुमार डिसकस थ्रो, जावेलिन, और शॉट पुट में तीनों ने प्रथम, संदीप कुमार ने भी तीनों खेल में प्रथम और संतोष कुमार चौधरी ने जावेलिन थ्रो में प्रथम स्थान लाकर कुल बारह खेल में से आठ गोल्ड, एक सिलवर और एक में ब्रान्ज मेडल जीता.
दिव्यांग खिलाड़ियों की जिले में स्टेडियम की मांग
हैंडीकैप्ड फाउंडेशन संस्था के संस्थापक ने बताया की यह कई साल के प्रयास का फल है. तीनों खिलाडियों ने जिले के नाम रौशन किया है. ट्रेन हादसे में दोनों पैर गंवाने वाले वाले संतोष कुमार चौधरी ने गोल्ड जीतकर साबित कर दिया कि पंखों की हमे जरूरत नहीं, हमें हौसलों से उड़ने आता है. संस्था के सचिव अमित कुमार गुप्ता ने कहा कि तीनों खिलाड़ी जिले के हीरो बन गए हैं. मेडल जीतने वाले दिव्यांगों ने कहा कि उनका सपना है कि जिले में दिव्यांगों के लिए भी एक स्टेडियम हो. जिसमें दिव्यांग खिलाड़ी प्रेक्टिस कर सके.